dinanath

Apr 23 2024, 21:44

धनबाद में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा
धनबाद: हनुमान जयंती पर मंगलवार को एकल अभियान की ओर से शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। अपराह्न चार बजे यात्रा शुरू हुई। भूईंफोड़ मंदिर से यात्रा शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक स्थित हनुमान मंदिर में आरती के साथ समापन किया गया। यात्रा के मा

dinanath

Apr 23 2024, 12:44

डबल इंजन की सरकार धनबाद को देगी एयरपोर्ट:बाबूलाल*
धनबाद में भाजपा की प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग न सिर्फ मोदी विरोधी है बल्कि देश विरोधी हैं।यह तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत है। सरयू राय पर भी निशाना साधा और कहा कि दूसरे विधानसभा इलाकों में भी उन्हें घूमना चाहिए।अगर चुनाव लड़ेंगे तो उनका स्वागत है। इससे पूर्व उक्त सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी के अलावे विधायक सह सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो,MLA विरंची नारायण,राज सिन्हा, अपर्णा सेन गुप्ता, लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू समेत तमाम प्रबुद्ध लोग शामिल हुयें।सम्मेलन में सभी चैम्बर्स के पदाधिकारी, व्यवसायी,समाजसेवी मौजूद रहें। बाबूलाल ने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि मजहब के आधार पर देश का विभाजन हुआ था वहां के अल्पसंख्यकों को जो वहां प्रताड़ित हुए उन्हें नागरिकता देनी है। हमने 370,तीन तलाक को खत्म किया है।कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल में भारत आर्थिक तरक्की के मामले में महज एक पायदान नीचे आया जब्कि मोदी सरकार ने 5 वें नम्बर की अर्थव्यवस्था बनाया।भारत बहुत जल्द 3 नम्बर की अर्थव्यवस्था बनेगी।हमने दुनिया को वैक्सीन दिया,हमने मानवता की रक्षा की। 2014 से पहले दंगे बम विष्फोट होता था,पीएम बनने के बाद मोदी जी ने पाक के दुस्साहस को उसी के भाषा मे जवाब दिया घर मे घुसकर मारा। देश की सुरक्षा सिर्फ मोदी के हाथों सुरक्षित है।आज देश की प्रगति को रोकने के लिए भृष्टाचारियों का जुटान इंडी गठबंधन के रूप में हुआ है। बेहतर आर्थिक प्रगति एवं नेतृत्व के कारण आज दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल गया है। धनबाद में सबसे बड़ी समस्या रंगदारी मांगने की रही है।विदेश में रहकर कोई रंगदारी मांग रहा है और DGP हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।आने वाले समय मे झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और गुंडों पर नकेल कसा जाएगा। बाबूलाल का बयान की एसपी कहता है कि अपराधियों को मैनेज कर लो यह सबसे खराब स्थिति है।बीजेपी की सरकार बनेगी तो अपराधी झारखंड छोड़ देंगे वरना उनकी मरम्मत हो जाएगी। उन्होंने हिंदी गठबंधन पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग देशद्रोही है।

dinanath

Apr 23 2024, 12:44

डबल इंजन की सरकार धनबाद को देगी एयरपोर्ट:बाबूलाल*
धनबाद में भाजपा की प्रबुद्ध सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग न सिर्फ मोदी विरोधी है बल्कि देश विरोधी हैं।यह तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं इनसे सावधान रहने की जरूरत है। सरयू राय पर भी निशाना साधा और कहा कि दूसरे विधानसभा इलाकों में भी उन्हें घूमना चाहिए।अगर चुनाव लड़ेंगे तो उनका स्वागत है। इससे पूर्व उक्त सम्मेलन में बाबूलाल मरांडी के अलावे विधायक सह सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो,MLA विरंची नारायण,राज सिन्हा, अपर्णा सेन गुप्ता, लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू समेत तमाम प्रबुद्ध लोग शामिल हुयें।सम्मेलन में सभी चैम्बर्स के पदाधिकारी, व्यवसायी,समाजसेवी मौजूद रहें। बाबूलाल ने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि मजहब के आधार पर देश का विभाजन हुआ था वहां के अल्पसंख्यकों को जो वहां प्रताड़ित हुए उन्हें नागरिकता देनी है। हमने 370,तीन तलाक को खत्म किया है।कांग्रेस के दस साल के कार्यकाल में भारत आर्थिक तरक्की के मामले में महज एक पायदान नीचे आया जब्कि मोदी सरकार ने 5 वें नम्बर की अर्थव्यवस्था बनाया।भारत बहुत जल्द 3 नम्बर की अर्थव्यवस्था बनेगी।हमने दुनिया को वैक्सीन दिया,हमने मानवता की रक्षा की। 2014 से पहले दंगे बम विष्फोट होता था,पीएम बनने के बाद मोदी जी ने पाक के दुस्साहस को उसी के भाषा मे जवाब दिया घर मे घुसकर मारा। देश की सुरक्षा सिर्फ मोदी के हाथों सुरक्षित है।आज देश की प्रगति को रोकने के लिए भृष्टाचारियों का जुटान इंडी गठबंधन के रूप में हुआ है। बेहतर आर्थिक प्रगति एवं नेतृत्व के कारण आज दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल गया है। धनबाद में सबसे बड़ी समस्या रंगदारी मांगने की रही है।विदेश में रहकर कोई रंगदारी मांग रहा है और DGP हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।आने वाले समय मे झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और गुंडों पर नकेल कसा जाएगा। बाबूलाल का बयान की एसपी कहता है कि अपराधियों को मैनेज कर लो यह सबसे खराब स्थिति है।बीजेपी की सरकार बनेगी तो अपराधी झारखंड छोड़ देंगे वरना उनकी मरम्मत हो जाएगी। उन्होंने हिंदी गठबंधन पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग देशद्रोही है।

dinanath

Apr 22 2024, 21:02

*वरीय पुलिस अधीक्षक ने नक्सल क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*
*धनबाद*(टुंडी) आज आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु धनबाद पुलिस निरंतर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है l इसी अभियान के तहत आज वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन ने नक्सल प्रभावित पश्चिमी टुंडी प्रखण्ड क्षेत्र के मनियाडीह थाना क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l भौतिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने डंडाटांड और मनियाडीह पहुंचे जहाँ उन्होने हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया l चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन के मद्देनज़र इस दौरान उन्होंने डंडाटांड और मनियाडीह स्थित विद्यालय भवनों का भी जायजा लिया और सुरक्षा बलों के ठहराव को लेकर सारी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली l दल बल के साथ एसएसपी महोदय ने मनियाडीह थाना अंतर्गत पड़ने वाले कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया l इस दौरान उन्होंने मनियाडीह, प्राथमिक विद्यालय सर्रा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डंडाटांड़, प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर, मध्य विद्यालय जाताखूंटी, प्राथमिक उर्दू विद्यालय भूस्की, राजकीयकृत मध्य विद्यालय चरक एवं प्राथमिक विद्यालय चरकखुर्द का एरिया डोमेनेशन करते हुए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की l निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाक़ात की और चुनाव में भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही l निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय -2) संदीप कुमार गुप्ता, अंचल निरीक्षक (टुंडी ) ,साजिद हुसैन एवं मनियाडीह थाना के तत्काल प्रभारी अजय कुमार सिंह समेत सीआरपीएफ सशस्त्र बल के जवान भी उपस्थित थे l

dinanath

Apr 22 2024, 20:21

धनबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह का विरोध--
धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस से अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने के विरोध में आज आ

dinanath

Apr 22 2024, 20:18

जदयू ने चुनाव में लिया ढुल्लू महतो को जीताने का संकल्प
धनबाद: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर लोकसभा चुनाव 2024 में धनबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो को जीतने का संकल्प लिया गया। यह निर्णय सोमवार को हीरक रोड स्थित द रीत होटल में एक बैठक में ली गई। बैठक के पश्चात संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह ने सभी से आह्वान किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए घटक भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को हर हाल में जितना है. उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय कमेटी ने यह निर्णय लिया है की धनबाद लोकसभा सीट से ढुल्लू महतो को हर हाल में जितना है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी हबीब खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह कुशवाहा, प्रदेश सचिव राजू सिंह, धनबाद नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे, वरिष्ठ नेता सकलदेव राय, धनबाद प्रखंड अध्यक्ष बबलू मोदक, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण महतो, स्मृति कांत सिंह, अशोक सिंह, विजय सिंह तथा जिला महासचिव जयपुर सिंह आदि शामिल थे।

dinanath

Apr 21 2024, 21:36

तेज रफ्तार से आती कार खम्भे से टकराई, बाल - बाल बचा जूस विक्रेता
धनबाद के कोर्ट रोड में एक कार असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई.यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है.इस घटना में गन्ना जूस विक्रेता बाल - बाल बचा.
कार मुख्य डाकघर के सामने डाकघर की रेलिंग और बोर्ड के खम्भे से जा टकराई.कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही बोर्ड भी क्षतिग्रस्त हुआ.
जूस विक्रेता ने बताया कि वह अपनी दुकान में ग्राहकों के लिए गन्ने से जूस निकाल रहा था तभी अचानक से धनबाद स्टेशन की तरफ से कार आयी और सीधे खम्भे से जा टकराई.
उसने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे. चालक सम्भवतः शराब के नशे में था. घटना के बाद दो लोग फरार हो गए जबकि चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है.

dinanath

Apr 21 2024, 18:53

साढ़े आठ किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार.. गांजा तस्करी को लेकर महुदा पुलिस ने दर्ज किया FIR...
धनबाद (DHANBAD)शनिवार को देर रात गुप्त सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल से अवैध गाजा लेकर महुदा के तरफ आ रहे है। वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर कतरी नदी पर कपुरिया की तरफ से आने वाले सभी वाहनों का जाँच प्रारम्भ की गई । जाँच के क्रम में एक बाईक कपुरिया के तरफ से आ रही थी जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का प्रयास किया गया तब उक्त बाईक सवार घुमाकर भागने का प्रयास किया और बाईक छोड़कर भागने लगे, इसी क्रम में सशस्त्र बल के मदद से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम गोरंगो रवानी है तथा दूसरा सहयोगी मौके से फरार हो गया l गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक बैग में चार पीले प्लास्टिक में गांजा बरामद हुआ जिसका कुल वजन करीब 8.481 किलोग्राम पाया गया। महुदा धाना में काण्ड संख्या 29/24 dt-21.04 24, दर्ज किया गया है तथा अनुसंधान जारी है। फरार अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है l

dinanath

Apr 21 2024, 14:43

धनबाद सांसद PN सिंह ने इंडी गठबंधन पर जमकर साधा निशान
लोकसभा 2024 का चुनाव को देखते हुए इंडी गठबंधन रांची में उन्मूलन रैली कर रही है तो वही धनबाद में सांसद पशुपतिनाथ विरोध जताते हुए प्रिंस वार्ता को संबोधन किए । सांसद सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्मूलन रैली एक दिखवा है

dinanath

Apr 19 2024, 20:01

धनबाद मंडल कारा में DC और SSP ने किया औचक छापेमारी
धनबाद बिग ब्रेकिंग धनबाद जेल में औचक छापेमारी, उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसएसपी हरदीप पी जनार्दन,सिटी एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के दर्जन भर पदाधिकारी छापेमारी में शामिल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुई है छापेमारी,जेल से संचालित गिरोहों पर पुलिस प्रशासन की है पैनी नजर। पूर्व में धनबाद जेल में अमन सिंह हत्याकांड के बाद समय समय पर होती रहती है औचक छापेमारी।